देहरादून
Uttarakhand News: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पलटा ये आदेश, जानें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने त्रिवेंद्र पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई जांच के आदेश को निरस्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भ्रष्टाचार के मामले में राहत मिल गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोप के मामले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने मामले की सुनवाई की। बताया जा रहा है कि मामले में साल 2020 में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था। जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को एकतरफा बताते हुए निरस्त किया है।
बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में पत्रकार उमेश कुमार ने खुद पर दर्ज एफआईआर को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने मामले में आदेश देते हुए तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जांच का आदेश दे दिए थे। ऐसा करने से पहले उन्हें नोटिस जारी कर उनका पक्ष भी नहीं पूछा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देना प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



