उत्तराखंड
युवाओं के लिए बड़ी खबर, इन पदों पर भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, अब ये भी कर सकते हैं अप्लाई…
उत्तराखण्ड में नर्सिंग की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर हैं। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिन बढ़ा दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, ukmssb.co.in पर अब 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 1 फरवरी शाम पांच बजे तक आवेदन करने का समय था। लेकिन अब आवेदन तिथि 15 दिन बढ़ा दी गई है। नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 16 फरवरी तक बढ़ा दी है । अब 2020-21 में नर्सिंग भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका मिलेगा जिनकी आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक हो चुकी है । हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
कुल 1564 पदों में से 1152 पद महिला अधिकारी के होंगे, जबकि 412 पद पुरुष अधिकारी के होंगे। 1152 पदों में 70 प्रतिशत यानी 623 पद डिप्लोमा धारियों के लिए और 30 प्रतिशत यानी 529 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे। इसी प्रकार, पुरुषों के 412 में से 70 प्रतिशत यानी 281 पद डिप्लोमा धारकों व 30 प्रतिशत यानी 131 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे।
आवेदन http://www.ukmssb.org/ पर कर सकते हैं। वही वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
