उत्तराखंड
बधाईः उत्तराखंड की इस विवि के 10 बच्चो का नामी कंपनी में चयन, घर बैठे कमा सकेंगे कमाई…
उत्तराखडं के पंतनगर विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों को नौकरी करने का मौका मिल गया है। बताया जा रहा है कि सेवायोजन परामर्श निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों का चेग इण्डिया कम्पनी में चयन किया गया। बच्चे अपने घर पर रहकर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके चेग इण्डिया कम्पनी द्वारा ऑनलाइन इनकम कर सकते है। जिसके इन चयनित बच्चों को बधाई देनें वालों कां तांता लग गया है। आइए जानते है इसके बारे में…
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर 10 विद्यार्थियों का चयन चेग इण्डिया कम्पनी में हुआ है। यह कम्पनी छात्र को ऑनलाइन शिक्षा देती है और छात्र इस प्लेटफार्म के जरियें कुछ प्रश्नों को पोस्ट करतें है तथा कम्पनी उन सभी प्रश्नों को अपने एक्सपर्ट को भेजता है और वो इस प्रश्नों के उत्तर को देते है इस कार्य को बच्चे अपने घर पर रहकर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके चेग इण्डिया कम्पनी द्वारा ऑनलाइन इनकम कर सकते है। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 30,000 से रू. 80,000 प्रतिमाह देय होगी।
मीनल जोशी (एम. टेक सीएस),ललित मोर्या (बी.वी.एस एण्ड एएच), सचिन कुमार सिंह एवं विनिता सिराला (बी.टेक ईई), रितिक गोयल (बी.टेक ईसीई), श्रेया जुयाल (एम.एससी. इन्वारमेंट साइन्स), दिपेश भट्ट (एम.एससी. फिसिक्स), तन्नु अग्रवाल एवं आयुष देवरानी (एम.एस. कमेस्ट्री) तथा पारस कोली (बी.टेक आईटी) का चयन किया गया। इन विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
