देश
सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ITBP में भर्ती किए जाएंगे 9000 जवान, जानें कहां होगी भर्ती…
चीन-भारत की सीमा पर तनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने बुधवार को 9,000 जवानों को इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में शामिल करने की इजाजत दे दी है। इससे भारत की चीन सीमा पर सुरक्षा और मजबूत हो सकेगी। चीन सीमा पर सुरक्षा के लिए सबसे आगे आईटीबीपी के जवान ही तैनात रहते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईटीबीपी में जवानों की भर्ती का प्रस्ताव 2013-14 से पेंडिंग था। चीन के साथ सीमा पर तनाव और उसकी रणनीति को देखते हुए ITBP को तत्काल अतिरिक्त बटालियन की जरूरत थी। यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था जिसकी मंजूरी बुधवार मिल गई। अरुणाचल और उत्तराखंड सीमा पर इनकी अधिक आवश्यकता है। इस प्रस्ताव की मंजूरी के साथ ही आईटीबीपी को नए जवान मिलेंगे जिससे कि चीन बॉर्डर पर निगरानी में काफी मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के सामरिक महत्व के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों के विकास की केंद्र पोषित वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को भी मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर 4800 करोड़ रुपये खर्च होगा। बताया जा रहा है कि चीन अपनी साजिश से बाज नहीं आता है एक ओर कमांडर लेवल पर बातचीच चलती है तो दूसरी ओर वह सीमा के भीतर घुसने की कोशिश करता है। नई बटालियन और जवानों की संख्या के बाद चीन पर और कड़ी नजर रखी जा सकेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
