उत्तराखंड
dream 11: उत्तराखंड के हीरा सिंह की ट्रिक कर गई काम, एक झटके में दो करोड़ का ईनाम…
dream 11: dream11 पर टीम बनाकर लोग लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। लोग बिना सोचे समझे इस पर कई पैसे लुटा रहे हैं कई लोगों ने इसे कमाई का जरिया भी बना दिया है। लोग इसमें बिना मैच खेले अपना सपना साकार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) में टीम बनाकर उत्तराखंड के कई सारे लोग भी मालामाल हो चुके हैं। इसके पीछे छिपे रिस्क आप ज्यादा बेहतर समझते हैं। बहरहाल, ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले का है। यहां हीरा सिंह उर्फ मोहन सिंह (Heera Singh aka Mohan Singh of Pithoragarh) ने अपनी ट्रिक से ऐसा कमाल कर दिया कि एक झटके में दो करोड़ रुपए जीते गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह उर्फ मोहन सिंह मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh heera singh won two crore rs lottery) के रहने वाले हैं। उत्तराखंड के रहने वाले हीरा सिंह अब तक 532 कांटेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनका विनिंग रेट 56 परसेंट रहा है। शनिवार को हुए आईपीएल मैच में हीरा सिंह ने लोकेश राहुल को कैप्टन और एस राजा को वाइस कैप्टन बनाया था। उन्हें पता था कि इस पिच पर रन कम और विकेट ज्यादा गिरेंगे। इसलिए उन्होंने चार ऑलराउंडर और चार बॉलर को शामिल कर टीम बनाई थी।
हीरा सिंह की ट्रिक काम कर गई और वो एक झटके में दो करोड़ रुपये जीत गए। बता दें कि 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेले जाने थे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया। दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के बीच था। जो 7:30 बजे से शुरू हुआ। इस मैच में लखनऊ ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को 159 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पंजाब ने 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया। इनमें से एक मैच में जम्मू-कश्मीर का युवक करोड़पति बना, जबकि दूसरे मैच में उत्तराखंड के हीरा सिंह विजेता रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें