उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी बागेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में करेगी भागीदारी
बागेश्वर : कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से रिक्त हुई बागेश्वर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी भागीदारी करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी व उनके सहयोगियों की भागीदारी से राष्ट्रीय पार्टियों के कुचक्र में फंसे इस हिमालयी राज्य उत्तराखंड को बदलाव की स्पष्ट राजनीतिक दिशा मिलेगी।
यहां जारी बयान में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उपपा इस चुनाव को राज्य की अवधारणा को साकार करने का इरादा रखने वाली तमाम संघर्षशील शक्तियों, सामाजिक बदलाव की ताकतों से विचार विमर्श कर उन्हें एकजुट करने का प्रयास करेगी।
तिवारी ने कहा हम चाहते हैं कि राज्य बनने के बाद हिमालयी राज्य में बदहाली, बेरोजगारी, प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों, व्यवसायों पर तेजी से हो रहे पूंजीपतियों माफियाओं व प्रभावशाली लोगों की लूट के खिलाफ एक सशक्त राजनीतिक आंदोलन खड़ा हो और जिसके लिए सभी सकारात्मक लोगों को एकजुट करना होगा।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से उत्तराखंड में राज करने वाली राष्ट्रीय पार्टियां व उनके साझेदारों ने इस राज्य को कितना खोखला, बदहाल, मजबूर कर दिया है वह किसी से छिपा नहीं है और इस बात को जनता जानती है कि उपपा इन जनविरोधी ताकतों से दृढ़ता से लगातार मोर्चा लेने वाली एकमात्र विश्वसनीय, क्षेत्रीय पार्टी है, जिसे मजबूत करना समय की मांग है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
