उत्तराखंड
चलती हुई रोडवेज बस में बेहोश हो गया ड्राइवर, ऐसे बची 55 लोगों की जान…
नैनीताल : हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का चालक संदिग्ध हालात में बेहोश हो गया। जिसके बाद बस सवार 55 से अधिक यात्रियों में चीख-पुकार करने लगे। गनीमत रही कि बस में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार थे। जिन्होंने सतर्कता बरतते हुए तत्काल चालक को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे लगाकर ब्रेक मार कर रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या यूके-04-पीए-1928 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी लेकिन टांडा जंगल के पास नैनीताल रोड पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई तेज स्पीड पर सड़क पर फर्राटे से दौड़नी लगी। यह सब देखकर यात्रियों के होश उड़ गए। बस में चीख पुकार मच गई। दरअसल, नशे में धुत्त ड्राइवर बस को चलाते-चलाते बेहोश हो गया। यह देख बस में सवार असिस्टेंट कमांडेंट सीआइएसएफ सोनू शर्मा ने बस को नियंत्रित करते हुए सड़क किनारे रोक दी। जिसके बाद डरे सहमे यात्रियों ने राहत की सांस ली और बस से नीचे उतर आए।
बाद में सूचना पर उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने चालक और कंडक्टर का मेडिकल कराने की मांग की। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और चालक को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गए। करीब एक घंटे बाद यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया। यात्रियों ने बताया कि अगर बस में सोनू शर्मा जैसा जानकार व्यक्ति न होता तो आज बड़ा हादसा हो सकता था। सोनू शर्मा बताया कि सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों को हल्द्वानी भोटिया पड़ाव स्थित ससुराल में छोड़कर दिल्ली से होते हुए हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। वे वर्तमान में सीआइएसएफ के एसआइ पद पर हैं। उनका असिस्टेंट कमांडेंट के लिए सलेक्शन हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें