उत्तराखंड
चमोली पुलिस ने दुष्कर्म के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल…
चमोली : बलात्कार व पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 02 आरोपियों को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 20 जून को थाना थराली में मिली तहरीर में पिता ने बताया कि 11 जून को उनकी बेटी बिना बताए घर से लापता हो गयी तथा जिसको दीपक राम पुत्र रणजीत राम निवासी हरीनगर लेटाल थराली जनपद चमोली द्वारा ऋषिकेश ले जाकर वादी की नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार किया गया । वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 342/363/366A/376 भादवि तथा पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल के सुपुर्द की गयी।
दूसरे मामले में 23 जून को चौकी नारायणबगड़ में राजकीय चिकित्सालय नारायणबगड़ से सूचना मिली कि चिकित्सालय में एक अविवाहित महिला ने एक शिशु को जन्म दिया है, जांच की गई तो उक्त घटना में लड़की का नाबालिक होना पाया गया। जांच के दौरान लड़की के पिता द्वारा जांच अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि 09 माह पूर्व सचिन रावत पुत्र बलवंत रावत निवासी सिलोड़ी थाना थराली वादी की लड़की को अपने गांव ले गया और उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गय़ी।
फलस्वरुप वादी की लड़की द्वारा एक नवजात शिशु को जन्म दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मु0अ0सं0 17/2023 धारा376/506 भादवि व पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल के सुपुर्द की गयी। नवजात शिशु एवं पीडिता को चिकित्सीय पर्यवेक्षण में सुरक्षा के साथ CWC की सहायता से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस ने दोनों मामलों में पुलिस टीम गठित की गयी, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक पुत्र रणजीत राम निवासी हरीनगर लेटाल थाना थराली जनपद चमोली को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया वहीं अभियुक्त सचिन पुत्र बलवंत निवासी सिलोडी थाना थराली जनपद चमोली को परखाल तिराहे नारायणबगड़ से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों को मेडिकल प्रक्रिया के बाद आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
