उत्तराखंड
उत्तराखंड में मानसून की एंट्री! सीएम धामी ने किया आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा…
देहरादून : उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो चुकी है भारतीय मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। इस बार 25 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचा है। बीते वर्ष प्रदेश में 30 जून को मानसून ने पूरी तरह से प्रवेश कर लिया था। वहीं, वर्ष 2021 में यह समय से पहले 13 जून को ही उत्तराखंड पहुंच गया था। मौसम विभाग उत्तराखंड देहरादून ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि रविवार को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के जनपद, नैनीताल तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र/बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
and Haryana, remaining parts of Uttarakhand and most parts of Himachal Pradesh and some more parts of Jammu, Kashmir and Ladakh, today, the 25th June.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2023
प्रदेश में मानसून की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समीक्षा करने के लिए सचिवालय स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 दिनों में मानसून आने की पूरी संभावना है, इसको लेकर मैंने आज आपदा प्रबंधन में पूरी जानकारी ली है। सभी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम रहें। जगह-जगह रास्ते बंद हो जाते हैं उसे खोला जाए। बहुत जगहों पर बारिश से पहले नाले बंद हो जाते हैं उसे साफ किया जाए, इस संबंध में सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें