उत्तराखंड
दुखद: कपकोट पांखुटॉप में बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत, चरवाहों का भारी नुकसान
बागेश्वर : उत्तराखंड में मानसून के पहुंचते ही जगह-जगह से ब्रजपात और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। उत्तरकाशी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है तो वहीं आज बागेश्वर जिले से भी दुःखद घटना का समाचार मिला है। आज सुबह कपकोट के ग्राम झुनी के पाँखुटॉप में ग्राम पेठी, चौड़ा, गासी, सूपी के ग्रामीणों की 400 बकरियों के वज्रपात से मृत्यु होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, ग्राम झुनी के पाँखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर अचनाक बिजली गिर गई, जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है।
सूचना के बाद कपकोट विधायक ने राजस्व एवं पशुपालन विभाग को घटनास्थल पर काश्तकारों के हुए नुकसान का मुआयना करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि काश्तकारों के हुए नुकसान का यथाशीघ्र उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा। उधर सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया। मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें