उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रीमियर लीग फाइनल: टिहरी टाइटंस बनी चैम्पियन, अखिल ने छक्का लगाकर जिताया मैच…
देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ट्रॉफी टिहरी टाइटंस ने छह विकेट से जीत ली है। यह इतिहास देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रचा गया। शुक्रवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में पिथौरागढ़ चैंप्स ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाये थे, जबकि टिहरी टाइटंस ने जीत के लिए मिले 140 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुकाबले में पहले बेटिंग करने वाली पिथौरागढ़ टीम के लिए सबसे अधिक रन सनी कश्यप ने बनाये। सनी ने 12 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। तनुष 30 गेंदों में 26 रन और शाश्वत रावत 27 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा आदित्य सेठी ने 17 रन बनाये। टिहरी टाइटंस की तरफ से शिवा सोनी और सुमित जुयाल ने दो-दो विकेट लिए।
140 रनों का लक्ष्य का पीछा करने टिहरी टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने पियूष जोशी और वैभव भट्ट ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े, वैभव भट्ट 26 रन बनाकर आउट हुए। पियूष ने 19 रन और कप्तान आदित्य तारे ने 17 रन बनाये। अखिल रावत ने टीम को जीत तक पहुंचाया वे 41 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने छक्का लगाकर मैच जिताया, जबकि विशाल डंगवाल ने नाबाद 14 रन बनाए।
छह विकेट से जीत के साथ ही टिहरी टाइटंस ने इतिहास रच दिया। वो पहली टीम है जो पहले सीजन की चैम्पियन बनी है। बता दें कि इस मुकाबले को देखने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या भी राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। मैच के बाद मुख्यमंत्री ने विजेता टीम के खिलाडियों को उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईपीएल स्टार आकाश मधवाल और रंजन कुमार को भी सम्मानित किया। अवनीश सुधा को मैन ऑफ़ दी सीरीज खिताब दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
