देश
भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया, अश्विन ने लिए 12 विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में अश्विन ने 12 विकेट झटके पहली पारी में 5 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में 7 शिकार किए।
बता दें कि वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रन के जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल के 171 रनों की शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके 271 रन की बढ़त ले ली। जवाब में वेस्टइंडीज 130 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने मुकाबला पारी और 141 रनों से जीत लिया।
भारत की यह जीत एशिया के बाहर पारी और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। एशिया के बाहर भारत ने पारी और 92 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 2016 में दर्ज की थी।
अश्विन ने झटके कुल 12 विकेट-
अश्विन ने ब्लैकवुड को 5 रनों पर LBW किया तो रेयमॉन रेइफर को 11 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद देखते ही देखते विकेट 130 रनों पर मेजबान टीम ढेर हो गई। पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले अश्विन के नाम दूसरी पारी में 7 विकेट रहे। यानी उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि दो विकेट जडेजा और एक विकेट सिराज के खाते में गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें