देश
Netweb Technologies का कल ओपन होगा IPO, दांव लगाने का है मौका?
Netweb Technologies India Limited IPO : शेयर बाजार में पिछले दिनों आए कई कंपनियों के IPO ने निवेशकों को मालामाल किया है। जिसमें ideaForge, Cyient और सेनको गोल्ड जैसी कंपनियां शामिल हैं। अब एक ट्रेंड की तरह हर एक IPO पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं अगर आप भी आईपीओ पर दांव लगाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सोमवार यानी 17 जुलाई 2023 को नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड आईपीओ ओपन होने को तैयार है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 350 रुपये से अधिक के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी IPO की लिस्टिंग धमाकेदार होनी तय है।
1999 में स्थापित यह कम्पनी अपने ग्राहकों को उच्च-स्तरीय कम्प्यूटेशनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुकूलित कंप्यूटिंग सिस्टम विकसित करती है। कंपनी के पास सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई सिस्टम और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन, स्टोरेज सॉल्यूशंस और डेटा सेंटर सर्वर सहित कई प्रकार की पेशकशें हैं।
इस IPO का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 30 शेयरों का लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये और अधिक से अधिक 1,95,000 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 जुलाई यानी बुधवार तक ओपन रहेगा।
बता दें कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज भारत के अग्रणी हाई-एंड कंप्यूटिंग समाधान प्रदाताओं में से एक है। तेज गति डेटा समाधानों की बढ़ती मांग के कारण यह कम्पनी बहुत आगे बढ़ी है जैसे-जैसे बाजार तेजी से डेटा प्रोसेसिंग के लिए अधिक एआई-सक्षम तकनीक की ओर बढ़ रहे हैं, कंपनी के पास अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं हैं। यह IPO लॉन्ग टर्म में भी अच्छा मुनाफ़ा दे सकती है वहीं सॉर्ट टर्म की बात करें तो टॉप ब्रोकरेज की रिपोर्ट बताती है कि आईपीओ के ओपनिंग पर ही निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक का मुनाफा हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें