देश
हरियाणा नूंह में भगवा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना के बाद तनाव
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई भगवा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना के बाद तनाव फैल गया है। नूंह हिंसा में एक होमगार्ड की मौत हो गई है जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। पुलिस लगातार मामले को शांत कराने में लगी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
साथ ही इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं नूंह में हुए घटनाक्रम का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सोहना बाईपास में बवाल छिड़ गया है। दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके अलावा बहादुरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 9 मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया।
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत वहां से हुई जब महादेव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बडकली चौक से होती हुई फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के गांव सिंगार आनी थी लेकिन उपद्रवियों ने पहले ही यात्रा पर पथराव कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई गाड़ियों को तोड़ा गया और दर्जनों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गई।
सोमवार करीब 1 बजे भगवा यात्रा के दौरान तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की, जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। अब तक 30 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा पुलिस की गाड़ियां, बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे।
उपद्रवियों ने साइबर थाना नूंह के सामने ही गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इस दौरान पुलिस के कई कर्मचारी भी घायल हो गए। आग लगने से आसमान में काला धुआं छा गया है। जैसे ही दो गुटों में हिंसा हुई वैसे ही महिला श्रद्धालुओं को पुलिस ने मंदिर में ही बंद कर दिया।
प्रशासन की ओर से जिले की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए नूंह जिले में पुलिस की कई कंपनियां बुलाई गई है।
नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्थिति को सामान्य बनाएं और सहयोग करें। स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, यह पूरी तरह प्रशासनिक और पुलिस फेल्योर है। हम यहीं अपील करेंगे कि किसी षडयंत्र के शिकार न हों। अफवाहों के शिकार न हों।’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से अपील की है। सभी पक्षकारों से मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं। हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में सभी नागरिक योगदान दें।
जानकारी के अनुसार, नूंह की हिंसा की आग अब गुरुग्राम में भी देखने को मिली है जिससे गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। गुरुग्राम खेड़की दौला थाना का होमगार्ड जवान नूंह दंगे में शहीद हो गया है जबकि दो अधिकारी घायल हो हुए हैं। गुरुग्राम के एक इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी और डीएसपी होडल सज्जन सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम में कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें