उत्तराखंड
डीएम के मार्गदर्शन में टिहरी में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान की हुई शुरुआत…
टिहरी में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के अन्तर्गत अमर शहीदों की याद एवं सम्मान में बुधवार से कार्यक्रम शुरू हो चुका है। अभियान के अन्तर्गत जनपद क्षेत्रान्तर्गत शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।
बुधवार को जनपद क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक ग्राम सभाओं में अग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसका विधिवत पूजन किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया, सभी उपस्थितियों द्वारा मिट्टी लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर एवं नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गई मात्र तथा मिट्टी को कलश में भरकर संबंधित विकासखण भेजा गया।
इसके साथ ही 18 ग्राम पंचायतों एवं 4 नगर निकाय मे अमृत वाटिका तथा 144 ग्राम पंचायतों व 06 नगर निकाय में शिलाफलकम पट्टिका स्थापित की गई। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर वाइज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत कीर्तिनगर में विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, नगरपालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष सीमा कृषाली तथा नगरपालिका परिषद चम्बा में अध्यक्ष सुमना रमोला की उपस्थिति में शिलाफलकम की स्थापना एवं अन्य
कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
