उत्तराखंड
Job Update: उत्तराखंड में यहां निकली भर्ती, 16 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई…
Job Update: युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन https://www.ippbonline.com/ पर पढ़ा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन 26 जुलाई से शुरू हो गया है। जिसके तहत कुल 132 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बताया जा रहा है कि एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 30000 रुपए दिए जाएंगे। इस दौरान चयनित को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
भर्ती के लिए आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन कर लिया है वे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी ग्रेजुएशन फाइनेंस और सेल्स से करने वाले अभ्यर्थियों को प्रियॉरिटी दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 100 रुपए, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।
इन पदों पर निकली भर्ती
जनरल वर्ग- 56
शेड्यूल कास्ट- 19
शेड्यूल ट्राइब – 09
ओबीसी- 35
इकोनॉमिलकली वीकर सेक्शन- 13
जानें किस राज्य में कितने पदों पर निकली भर्ती
- असम: 26
- उत्तराखंड: 12
- छत्तीसगढ़: 27
- हिमाचल प्रदेश: 12
- जम्मू और कश्मीर: 7
- लद्दाख: 1
- अरुणाचल प्रदेश: 10
- मणिपुर: 9
- मेघालय: 8
- मिजोरम: 6
- नागालैंड: 9
- त्रिपुरा: 5
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
