उत्तराखंड
भारी बारिश और भूस्खलन से हाहाकार, खतरे के निशान से ऊपर अलकनंदा-मंदाकनी नदियां
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत का दौर जारी है। कई जगहों से बहुत बड़े नुकसान की खबरें सामने आ रही है। यमकेश्वर मोहन चट्टी में एक रिसार्ट मलबे से दब गया। एक परिवार के यहां दबने की आशंका है। चमोली जिले में भयंकर बारिश से हाहाकार मचा हुआ है नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय में कार्यालय में ऊपर से नाला आने से कार्यालय की गाड़ियां मलबे में दबी व कार्यालय में पानी तथा मलबा भर गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिर रहें है। नंदप्रयाग, बाजपुर, गुलाबकोटी, बेलाकुची, पागलनाला, काली मंदिर टंगणी, हाथीपर्वत व विष्णुप्रयाग के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है। ऋषिकेश में एक कार में एक महिला और दो बच्चे बह गए जिनकी तलाश एसडीआरएफ पुलिस द्वारा की जा रही है।
हरिद्वार -ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है, जिसे लेकर लेकर चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार, अलकन्दा और मंदाकनी नदियों के जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं अलकनंदा का जलस्तर 628.80 मी. मंदाकिनी का जलस्तर 627.80 दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खतरे की जद में आ रहे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं देहरादून में सोंग नदी भी अधिकतम स्तर से ऊपर बह रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
