उत्तराखंड
ऋषिकेश में रामझूला पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक, पैदल चलने अनुमति
भारी बारिश से मुनिकीरेती क्षेत्र में रामझूला पुल के नीचे का पुश्ता बहने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। सैलानियों की सुरक्षा की मद्देनजर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी निर्देश पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर झूला पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया था, जिसे फिलहाल भू धंसाव की प्राथमिक जांच के बाद लोक निर्माण विभाग ने पुल पर पैदल आवाजाही की अनुमति दे दी है, दुपहिया वाहन फिलहाल पुल से नहीं गुजरेंगे।
लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष ने बताया कि पुल के एविडमेंट से करीब 5 मीटर आगे भू धंसाव हुआ है, जिससे फिलहाल पुल को कोई खतरा नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
बता दें कि एसडीएम ने सैलानियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पीडब्ल्यूडी की टीम निरीक्षण को रामझूला भेजी थी। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर झूलापुल पर आवाजाही को लेकर निर्णय लिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि सूबे में हो रही बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। ऋषिकेश में नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एहतियातन SDRF की टीमें तैनात की गई हैं। पर्यटकों और स्थानीयों से अपील की गई है कि नदी के आसपास असुरक्षित इलाकों में न जाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
