उत्तराखंड
गेट 2024 का रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन जारी, 30 अगस्त से यहां करें आवेदन…
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 की इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी हो गई है। इस बार परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर की तरफ से आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए IISC GATE की आधिकारिक साइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2023 को उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों पूर्वाह्न और दोपहर में आयोजित की जाएगी। GATE 2024 भारत के 200 से अधिक शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2023 है। विस्तारित अवधि 13 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी। GATE 2023 आंसर-की 21 फरवरी को जारी की जाएगी और GATE 2024 के रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
गेट एग्जाम में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे। पेपर में तीन अलग-अलग प्रकार के प्रश्न होंगे। एग्जाम में अभ्यर्थी कैलकुलेटर का भी प्रयोग कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य गाइडलाइंस भी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
