देश
भारत ने पाकिस्तान को हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट…
भारत ने पाकिस्तान पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड 104 रनों का था, जो भारत ने 2008 में मीरपुर के मैदान पर बनाया था।
भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122, केएल राहुल ने नाबाद 111, शुभमन गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। कोहली ने वनडे का 47वां शतक जमाया, जबकि केएल राहुल ने छठी सेंचुरी पूरी की। विराट कोहली ने करियर की 47वीं वनडे सेंचुरी जमाई। उन्होंने 94 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने करियर की छठी वनडे सेंचुरी जमाई है। उन्होंने 106 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 233 रन की नॉट आउट पार्टनरशिप भी की।
जीत के लिए 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह राउंड द विकेट से बॉलिंग करने आए। दूसरी बॉल इमाम सेकेंड स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच आउट गए। इमाम ने 09 रन बनाये इसके बाद बाबर आजम 11 रन और रिजवान तीन रन बनाकर आउट हुए। फकर जमान ने 27 तो आगा सलमान ने 23 रनों की पारी खेली इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 23 रन बनाये। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया 228 रन से जीत गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें