देश
श्रीलंका ने निकाली वर्ल्ड चैंपियन की अकड़, आठ विकेट से रौंदकर इंग्लैंड का सफर किया लगभग खत्म…
श्रीलंका ने गुरुवार रात डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप 2023 का एक और उलटफेर कर दिया। इस हार के बाद अब अंग्रेजों का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के छोटे से मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद थी। मगर बडे़ हिटर्स से सजी इंग्लिश टीम सूखी और सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34वें ओवर में सिर्फ 156 रन पर ही सिमट गई।
अपने गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बल्लेबाज भी हावी हो गए। इस तरह श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाथुम निसंका 77 तो सदीरा समीराविक्रमा 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले गेंदबाजी में लाहिरु कुमारा ने तीन विकेट झटके। श्रीलंका की ये पांच मैच में दूसरी जीत तो इंग्लैंड की इतने ही मुकाबलों में चौथी हार है।
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड अपने पांच मैच खेलने के बाद सिर्फ दो अंक और -1.63 के खराब नेट रन रेट के चलते नौवें स्थान पर मजबूती से टिकी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ हार ने उसके सारे समीकरण बिगाड़ दिए। उसके चार मैच अभी बाकी हैं। ऐसे में अब कोई चमत्कार ही इंग्लैंड को नॉकआउट की दौड़ में बरकरार रख सकता है। मतलब चैंपियन टीम को यहां से सिर्फ जीत नहीं बल्कि दूसरी टीमों के नजीतों पर भी नजर बनाए रखनी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें