उत्तराखंड
कर्णप्रयाग महाविद्यालय में हुए राज्य स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम…
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा,कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन जनस्वाण के संयुक्त निर्देशन और आईक्यूएसी के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया।
‘उत्तराखंड राज्य के विकास में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रथम, स्नेहा चौहान द्वितीय व लवली बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं।मेंहदी प्रतियोगिता में साहिबा,आयशा रतूड़ी व अनामिका मैत्री को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में अंतरा सती ने पहला,मोनिका व आरजू ने दूसरा तथा साहिबा व जिया रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि नवोदित राज्य उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में प्रत्येक उत्तराखंडी को बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग करना होगा।महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राज्य के हर पहलू से अवगत कराना प्राध्यापकों का दायित्व है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लोकनृत्यों व समूह गान के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की महिमा का वर्णन किया गया।
चिपको आंदोलन की प्रणेता “गौरा देवी” के व्यक्तित्व व कृतित्व पर नाटक का मंचन सार्थक पहल रही। एनएसएस की संगम वाटिका में वृक्षारोपण कर हरित उत्तराखंड का संदेश भी स्वयंसेवियों ने दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें