उत्तराखंड
Uttarakhand News: यहां बनेगा कुमाऊं का पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्कूल, इन सुविधाओं से होगा लैस…
उत्तराखंड परिवहन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कुमाऊं मंडल का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल जल्द खुलने जा रहा है। यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद करीब 36 करोड़ के लागत से हल्द्वानी के गौलापार में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के साथ-साथ संभागीय परिवहन विभाग का कार्यालय बना है। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग स्कूल में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी के गौलापार में 36 करोड़ रुपये की लागत से नया आरटीओ कार्यालय और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बनाया जाएगा। कुमाऊं मंडल का यह पहला परिवहन विभाग का अपना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल होगा, जो पूरी तरह से हॉस्टल फैसिलिटी से युक्त होगा. यहां ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने वाले रहकर ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने डीपीआर तैयार कर परिवहन आयुक्त को भेज दिया है। इसमें करीब 22 करोड़ की लागत से ड्राइविंग स्कूल के साथ-साथ ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक भी बनाए जाने हैं। इसके अलावा करीब 14 करोड़ की लागत से संभागीय परिवहन विभाग का कार्यालय भी बना है।
बताया जा रहा है कि शहर की आबादी के कारण अब हल्द्वानी का आरटीओ कार्यालय छोटा हो गया है। यहां वाहनों की टेस्टिंग के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है.।जिसको देखते हुए पूर्व में शासन के इसकी अनुमति मांगी गई थी, जहां शासन से अनुमति मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है। जल्द बजट मिलने की उम्मीद है। बजट मिलते ही नया ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल और आईटीआई कार्यालय का भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
