उत्तराखंड
वाहन चालक हो जाएं सावधान, की ये गलती तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी भी हो जाएगी ब्लॉक…
वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। नए साल पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। अगर आप नए साल के जश्न में होश खोकर अंधाधुंध गाड़ी दौड़ाते या रफ्तार के रोमांच खोए मिलते है तो आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी कर ली है। अगर आपने गलती से भी कोई गलती की तो आपका ऑनलाइन चालान हो जाएगा। इतना ही नहीं असके साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और गाड़ी को ब्लॉक भी कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने चालक का डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की जो तैयारी की है, उसमें शराबी व बेलगाम गति से वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी। यातायात व परिवहन नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग सख्त हो गया है। बताया जा रहा है कि अब सर्वोच्च न्यायालय की ओर से निर्धारित सड़क सुरक्षा से जुड़े छह अपराध में सीधे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इन अपराध में पहले तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित होता था, लेकिन अब लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
यही नहीं, संबंधित चालक 12 माह तक नया लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन भी नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं शराब पीकर वाहन चलाने समेत बेलगाम गति व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों को लाइसेंस केविरुद्ध की गई निरस्तीकरण की कार्रवाई में सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया जाएगा। हालांकि, दोपहिया पर हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग करने पर लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित करने का नियम यथावत रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
