उत्तराखंड
जागरूक: 6 फरवरी से 10 फरवरी तक भाजयुमो महानगर चलाएगी “Dhami Against Drugs” अभियान…
आज देहरादून प्रेस क्लब में युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चलाए जाने वाली Dhami Against Drugs अभियान को लेकर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने “धामी अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान का पोस्टर जारी किया है।
युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को 2025, तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के साथ धामी सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं, व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष ने बताया कि धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान कल से चलाया जायेगा, जिसकी शुरुआत आज मुख्यमंत्री द्वारा कैंप कार्यालय में ‘T-Shirt’ का विमोचन कर की गई। उन्होंने बताया कि ये अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा, जिसमे ज्ञापन, पत्रक वितरण, नुक्कड़ नाटक, नशे के खिलाफ शपत, बाइक रैली, हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल 6 फरवरी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा, जबकि 7 फरवरी को देहरादून के इंटर कॉलेजों में पत्रक वितरण व सायं 6.00 बजे गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलुस निकाला जायेगा। इसके अलावा 8 फरवरी को महानगर के महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा व सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलायी जायेगी, साथ ही 9 फरवरी को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा, और 10 फरवरी को बाईक रैली होनी सुनिश्चित हुई है।
इस टीशर्ट पोस्टर विमोचन मे युवा मोर्चा से महानगर महामंत्री तरुण जैन, उपाध्यक्ष पारस गोयल, सोहन रौतेला,उत्कर्ष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राघव दीवान, सदस्य सुधांशु तिवारी,मनीष बोरा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
