उत्तराखंड
उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने बढ़ाया देश का मान, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश को दिलाया रजत पदक…
ईरान के राजधानी तेहरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता ध्यानी ने रजत पदक हासिल कर के देश का मान-प्रतिष्ठा और भी बढ़ा दिया है। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 3 हजार मीटर कि दौड़ में 12 से 15 धावकों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रही अंकिता ध्यानी ने देश को रजत पदक जीतकर देश को सम्मानित किया। बता दें कि यह 7वीं बार है जब अंकिता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाईं।
मूलरूप से उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक की रहने वाली अंकिता ध्यानी का राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप और अंतरराष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप दोनों में बहुत अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। अंकिता ध्यानी अभी तक 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतर्गत अंकिता 14 गोल्ड मेडल, 7 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर चुकीं हैं। बात करे अंतर्राष्ट्रीय स्तर कि तो अंकिता ध्यानी अभी तक 6 अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी एहमियत तस्लीम करवा चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें