उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में थमने लगा कोरोना कहर..आज आये मात्र 32 अबतक 2800 पार, ठीक होने का आंकड़ा 2000 पार
Uttarakhand Corona Update:
राज्य के लिए रविवार को राहत वाली खबर मिली है। राज्य में जहां 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं आज तीन गुना यानी 106 रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल गई।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 71.48 फीसदी है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण के 749 मामले एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण पिछले सात दिन का डबिंग रेट भी 32.77 दिन हो गया। राज्य में अभी तक जांचे गए कुल सैंपलों में से 4.81 फीसदी ही कोविड-19 पॉजिटिव मिले।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के रविवार शाम सात बजे के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 32 नये मामले मिले, इनमें चमोली जिले से दो, चंपावत जिले से एक, देहरादून जिले से 10, नैनीताल जिले से 14, रुद्रप्रयाग जिले से एक और टिहरी गढ़वाल जिले से 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि इस बीच खुशी की बात यह है
कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 106 मरीजों ने कोरोनावायरस से जंग जीती है। ये एक अच्छी खबर है। आज अल्मोड़ा से 2, चमोली जिले से 05, देहरादून से 04, हरिद्वार से 04, नैनीताल जिले से 34, पौड़़ी गढ़वाल से 14, रुद्रप्रयाग जिले से 7 टिहरी गढ़वाल से 32, और उधम सिंह नगर से 4 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के 2832 मामले..
अल्मोड़ा- 176
बागेश्वर- 81
चमोली- 73
चंपावत- 54
देहरादून- 667
हरीद्वार-313
नैनीताल- 468
पौड़ी- 141
पिथौरागढ़- 65
रुद्रप्रयाग- 66
टिहरी- 416
उधमसिंहनगर- 229
उत्तरकाशी- 64
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें