उत्तराखंड
दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे हेमकुंड साहिब के इस दिन खुलेंगे कपाट, यात्रा के लिए ऐसे करें आवेदन…
उत्तराखंड के हिमालय की गोद में स्थित सिख धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीर्थस्थल के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। यात्रा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आइए जानते है कौन कैसे कर सकता है आवेदन…
हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। या फिर श्रद्धालु व्हाट्सएप नम्बर +91-8394833833 पर ‘यात्रा’ टाइप करें। या टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए 0135-2559898, 0135-2552627 पर संपर्क करें या “Tourist CareUttarakhand” ऐप डाउनलोड करें।
हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के सीमावर्ती चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के नजदीक है। समुद्रतल से करीब 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब तीर्थस्थल सर्दियों में बंद रहता है। पुलना से हिमालय में स्थित गुरुद्वारे तक के कठिन 17 किलोमीटर रास्ते के बावजूद हर साल भारत और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने यहां पहुंचते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें