उत्तराखंड
टिहरी से गायब हुई लड़की, मच गया बवाल… लोगों का जोरदार प्रदर्शन…
उत्तराखंड में टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में कथित तौर पर एक किशोरी के लापता होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सोमवार देर रात से गायब किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही, आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
कीर्तिनगर बाजार क्षेत्र में सुबह से ही किशोरी को ढूंढने और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारियों ने एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की। बाद में उन्होंने कुछ और दुकानों के होर्डिंग भी तोड़ डाले। आक्रोशित लोगों ने कीर्तिनगर मुख्य बाजार से होते हुए जाखणी तक रैली निकाली। इस दौरान भारी पुलिस बल बाजार क्षेत्र में तैनात रहा। इस बीच भाजपा नेता लखपत भंडारी ने कहा कि नगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को साजिशन धर्म विशेष के प्रति आकर्षित किया गया। उसे धार्मिक रूप से भी गुमराह करने की कोशिश की गई।
लखपत भंडारी ने कहा कि इस संबंध में पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी फरार है। किशोरी का पता भी अब तक पुलिस नहीं लगा पाई है। टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने कहा कि बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी सलमान के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम व पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ, राकेश खंडूड़ी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया दुःख
सेना में NEET वालों की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा कैप्टन पद पर मिलेगी नौकरी
