बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी अलग-अलग ब्रांचों में 1267 पदों को भरना चाहता है। आप 17 जनवरी 2025 तक बैंक ऑफ बड़ौदा SO भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस वैकेंसी में दिलचस्पी रखने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे।
इन भर्ती आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर ‘Current openings’ टैब पर क्लिक करें। ‘Recruitment of professionals on a regular basis on various departments’ लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर खुद को रजिस्टर करें और अपने आवेदन को भर दें। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in को जाकर चेक कर सकते हैं। याद रखें आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 है।