उत्तराखंड
डीएम ने सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण को समर्पित रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया…
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज तड़के मसूरी डायवर्जन राजपुर रोड से पहाड़ी पेडलर्स, टीमवंडर्स बाईक गु्रप के बाईक गु्रप को सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण को समर्पित रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मसूरी डायवर्जन से मसूरी तक गई, जहां पर्यावरण सरंक्षण एवं सड़क सुरक्षा को समर्पित इस रैली से जनमानस में पर्यावरण के सरंक्षण सुरक्षित सफर के लिए संदेश दिया।
जिलाधकारी ने कहा कि आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह साईकिल बाइक रैली पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों पर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण न केवल हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए आवश्यक है, बल्कि वर्तमान में भी हमारे स्वास्थ्य और जीवन स्तर को प्रभावित करता है। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम उपयोग जैसे कार्यों को अपनाना चाहिए।
साथ ही, सड़क सुरक्षा भी एक गंभीर विषय है। सड़क पर चलने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गति सीमा का ध्यान रखना, और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना हमारी ज़िम्मेदारी है। हमें न केवल स्वयं सुरक्षित रहना है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। यह साईकिल बाइक रैली न केवल एक यात्रा है, बल्कि एक संदेश है एक जागरूकता का संदेश।
उन्होंने प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए सभी नागरिकों से मिलकर एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य का निर्माण करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, पहाड़ी पेडलर साईकिल गु्रप से गजेन्द्र रमोला, अनुज नौटियाल, प्यूष अरोउ़ा, हिमानी गुरूंग श्रद्धा, विनोद सकलानी, अरूण कुमार, टीम वंडर बाइक ग्रुप से अंकुष काबोज, सुमित नौटियाल, नईम, हेमंत, ऋषिकेश से पंहुचे 58 वर्षीय कुलदीप सिंह असवाल, जन्म्येजय तोमर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
