उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी का उत्तरकाशी आगमन पर भव्य स्वागत…
38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी का आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आगमन पर हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत हुआ। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मौली एवं तेजस्विनी का स्वागत कर राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही मशाल थाम कर रैली में भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों को उत्तराखंड राज्य को मेजबानी में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन से राज्य में खेलकूद को प्रोत्साहित करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की विशेष पहचान बनेगी।
रैली में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, छात्रों, प्रारद स्वयंसेवकों एवं खेल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया।
38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी के स्वागत में आयोजित रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मनेरा स्टेडियम में संपन्न हुई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार हेतु आज अपराह्न में 2.30 बजे मनेरा स्टेडियम में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में शनिवार 18 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे डुंडा में रैली तथा दोपहर 12 बजे चिन्यालीसौड़ में और रविवार 20 जनवरी को बड़कोट में रैली व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
