उत्तराखंड
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम धामी ने मतदाताओं से की खास अपील…
उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सर्दियां होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उत्तराखंड के वोटरों से अनुरोध करता हूं कि आपने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है। आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देकर उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी को यहां से जीताकर भेजा है और एक इतिहास बनाते हुए राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार बनाई।
सीएम धामी ने की बीजेपी को जिताने की अपील
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी वादे किए हैं उन सभी संकल्पों को आगे बढ़ा रहा है। उत्तराखंड हिन्दुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बने उसके लिए हम एक पल भी रुके बिना लगातार काम कर रहे हैं। मैं निकाय चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करता हूं।
उत्तराखंड निकाय चुनाव में राज्य के लगभग 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। कुल 100 नगर निकायों में 5405 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आज किया जाएगा। इनमें से 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाएं और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार निकाय का मत प्रतिशत बढ़ सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
