उत्तराखंड
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक…
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक हुई। डीएम ने गंगा की सहायक नदियों एवं उसमें गिरने वाले नालों को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुए वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा।
साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने व जिला मुख्यालय में सिविर लाइन आदि को लेकर शासन में भेजे गए प्रस्तावों का फॉलोअप लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त नगर निकायों में डोर टू डोर कूड़े कलेक्शन को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। घरों से निकलने वाले कूड़े को सैगरिकेट करते हुए उचित निस्तारण करते हुए आम जनमानस को भी सूखे व गीले कूड़े के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गंगा की सहायक नदियों एवं उसमें गिरने वाले नालों में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की गंगा की सहायक नदियों में कतई भी कचरा एवं गंदगी न जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नदियों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय।
अधिक से अधिक लोगों को जन जागरूकता के माध्यम से प्रेरित किया जाय। जिलाधिकारी ने नदी के आस-पास से लगे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। किसानों को प्राकृतिक खेती एवं मेडिसिन एवं एरोमैटिक प्लांट का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस दिशा में प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया,एडीएम एनएस नबियाल,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,ईई जल निगम वीके रवि सहित ईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बड़ा सड़क हादसा: सेना की बस पलटी, 31 जवान सवार
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी जानकारी
‘बस करो, बहुत मारा’, पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने मांगी दया की भीख
सील किए गए अवैध मदरसों को नहीं खोला जाएगा, सरकार ही लेगी फैसला, हाईकोर्ट का आदेश
मुख्यमंत्री धामी से प्रतिभाशाली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट ने भेंट की
