उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग जिले में लगा रोजगार मेला, 108 अभ्यर्थियों का अंतिम साक्षात्कार के लिए चयन…
रुद्रप्रयाग: जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में कुल 06 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें सीपैट (सी०एस०टी०एस. देहरादून), द्वारा मशीन ऑपरेटर इन प्लास्टिक इंण्डस्ट्री पद हेतु कुल 22 अभ्यर्थियो का चयन, आपातकालीन सेवा कैम्प 108 (कम्यूनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम) द्वारा ई.एम.टी. पद हेतु कुल 03 अभ्यर्थी, चालक पद हेतु 01 अभ्यर्थी का चयन, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रुद्रप्रयाग द्वारा बीमा एजेंट एवं बीमा सलाहकार पद हेतु कुल 36 अभ्यर्थियों का चयन, एसबीआई लाइफ इन्शोरेंस, श्रीनगर गढ़वाल द्वारा बीमा एजेंट सेल्स मैनेजर एवं बीमा सलाहकार पद हेतु कुल 31 अभ्यर्थियों का चयन, मेधावी स्किल, गुड़गांव द्वारा विभिन्न होटल कार्य सम्बन्धी पदों हेतु कुल 05 अभ्यर्थियों का चयन तथा एच०आर० ट्रेडिंग, रुद्रप्रयाग द्वारा कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही उक्त नियोजक कम्पनियों की कुल रिक्तियां 250 थी जिनके सापेक्ष रोजगार मेले में कुल 196 युवाओं द्वारा उपस्थित होकर नियोक्ताओं द्वारा आयोजित साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं/ 12वीं / स्नातक / डी० फार्मा/ बी०फार्मा एवं कैम्प 108 चालक हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य था एवं आयु 18-35 वर्ष के मध्य तथा मासिक वेतनमान रु. 8500 से रु.19500 के मध्य निर्धारित था। रोजगार मेले में सभी नियोक्ताओं द्वारा कुल 250 रिक्तियों के सापेक्ष 108 अभ्यर्थियों का अंतिम साक्षात्कार/लिखित परीक्षा हेतु चयन किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में सीएम धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे: पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल…
चाका क्वीली मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 165 लोगों की जांच
#DhamiKe3SaalBemisaal ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X पर टॉप ट्रेंड बना
परेड ग्राउंड देहरादून में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
