उत्तराखंड
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए डीएम ने की बैठक…
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अवैध खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगांई ने जिला कार्यालय में एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स की बैठक लेते हुए तहसील स्तर पर गठित समितियों को भी सक्रिय रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन से संबंधित शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।।
बैठक में जिलाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा अवैध खनन को लेकर जारी किए गए आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते है कहा कि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी देरी के कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आदेशों के विपरीत किसी भी प्रकार का खनन कार्य संचालित होता पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ तत्काल नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने अवैध खनन के मामलों में जुर्माने के रूप में लगाई गई धनराशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनसे जल्द से जल्द वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खनन प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार और सुझाव रखे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, अपर जिलाधिकारीकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह, किशन सिंह मलड़ा, प्रभारी एआरटीओ हरीश रावल, खान अधिकारी नाजिया हसन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दुखियारी माता के छलके आंसू, डीएम ने एक और बिटिया को दिलाया हायर एजुकेशन हेतु नंदा-सुनंदा से MCA में दाखिला
चिंतन शिविर के सत्रों में शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा और पहुंच पर हुई बात
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी
देहरादून में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरु
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार…
