उत्तराखंड
डेंगू को लेकर डीएम हुए सख्त; लार्वी साइडल टैंकर की संख्या हुई चौगुनी
देहरादून: जिलाधिकारी ने नगर निगम को लार्विसाइड 05 टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 20 करने के निर्देश भी दिए। जिस पर नगर निगम ने लार्विसाइडल वाहनों की संख्या 05 से बढाकर 20 कर दी है। डीएने ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक डेडिकेटेड लार्विसाइड टैंकर तैनात रहे।
इसके लिए निगम को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वार्डाे में नियमित स्वच्छता, जलभराव रोकने, लार्विसाइडल एवं फॉगिंग से कैमिकल छिड़काव हेतु पूरा प्लान तैयार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जलभराव रोकने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करें। जलभराव, गंदगी और डेंगू का लार्वा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मैनपावर और मशीनरी लगाते हुए रिसपना व विदांल नदी के तटों सहित शहर के सभी छोड़े बडे नाले व ड्रेन की 15 मई तक प्रत्येक दशा में साफ-सफाई का काम पूर्ण किया जाए। डेंगू के हॉट स्पॉट एरिया पर विशेष फोकस करें। सभी क्षेत्रों में लार्विसाइडल टैंकर से केमिकल का छिडकाव करते हुए डेंगू मच्छर को लार्वा अवस्था में ही नष्ट किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
