उत्तराखंड
डीएम ने किया मुख्य शिक्षा कार्यालय और इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, कार्यालयीन अनुशासन, उपस्थिति प्रणाली और कार्यालय की समग्र कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से शैक्षिक प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक तैयारी का स्तर परखा। उन्होंने शिक्षकों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पालन और कार्य के प्रति उत्तरदायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक प्रणाली से अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
तकनीकी समस्याओं के चलते उपस्थिति दर्ज करने में आ रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आई स्कैनर जैसी उन्नत तकनीक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपस्थिति प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी अस्वीकार्य होगी।
जिलाधिकारी ने विभागीय पटलों, पंजिकाओं तथा कार्यालय रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बायोमैट्रिक मशीन से प्रिंट आउट उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने।कहा कि सभी पंजिकाएं सुव्यवस्थित और अद्यतन रखी जाएं। प्रत्येक कर्मचारी के कार्यस्थल पर नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगी हो। कार्यालय परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य दीप जोशी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
