उत्तराखंड
विश्व पर्यावरण दिवस पर रुद्रप्रयाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कलेक्ट्रेट परिसर में चंपा का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके साथ पूरे परिसर में आम ,जामुन, अमरूद के फलदार पौधे भी लगाए गए। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा, बल्कि इसमें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वीप (SVEEP) टीम द्वारा किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को भी सम्मिलित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदाता जागरूकता से जुड़ी शपथ भी ग्रहण कराई गई।
इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण संरक्षण न केवल वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है, बल्कि भावी पीढ़ियों के जीवन और स्वास्थ्य से भी जुड़ा विषय है। वृक्षारोपण जैसे प्रयास हमें न केवल हरियाली बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक संकटों से निपटने की दिशा में भी एक कदम हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आह्वान किया कि वे अपने आसपास अधिकाधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षण भी दें।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ,सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ,प्रभारी शिकायत प्रकोष्ट विनोद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
इस अवसर पर जिला स्वीप टीम ने पर्यावरण और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर और पंफलेट्स और जुट के बैग भी वितरित किये गए, जिससे आमजन में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना का संचार हो सके।कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और सभी प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल का जिम्मा लेने के साथ हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel