उत्तराखंड
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
बैंक में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 11 सितंबर से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। एसबीआई मैनेजर की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन किया जा सकेगा।
एसबीआई बैंक में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास बेसिक क्वालिफिकेशन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ एमबीए (फाइनेंस)/PGDBA/PGDBM/MMS (फाइनेंस)/सीए/सीएफए/ICWA होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव कॉर्पोरेट क्रेडिट/हाई वैल्यू क्रेडिट में सुपरवाइजरी या मैनेजमेंट रोल होना चाहिए। आपको बैलेंस शीट, क्रेडिट मॉनिटरिंग आदि की जानकारी भी होना चाहिए।
मैनेजर के पद पर अभ्यर्थियों को मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III के पद पर नियुक्त किया जाएगा। 6 महीने प्रोबेशन पीरियड रहेगा। इस पद पर उम्मीदवारों को 85,920-1,05,280 रुपये तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके आलावा डीए,एचआरए, सीसीए, पीएफ आदि भी सैलरी में अलग से जुड़ेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
