उत्तराखंड
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का जनपद रूद्रप्रयाग में जिला चिकित्सालय में आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के साथ शुभारंभ हो गया। अभियान के पहले दिन केदारनाथ में योग सत्र का आयोजन के साथ कुल 61 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सालय में मुख्य अतिथि गढवाल सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश से शुभांरभ किए गए उक्त अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर गढवाल सांसद श्री अनिल बूलनी ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस से अभियान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम कठैत, सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितू नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भुषण भट्ट, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. प्रवीण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सीमा टेकचंदानी आदि मौजूद रहे। संचालन किशन रावत ने किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सीमा टेकचंदानी ने बताया कि 02 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के पहले दिन समस्त जनपद के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में विेशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ-साथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ में स्वास्थ्य जांच शिविर व योगा सत्र तथा 59 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के तहत अगला विशेषज्ञ शिविर 19 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवा देगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Kudahoki88: Peluang Menang Besar di Slot Deposit 10K yang Menyenangkan
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…















Subscribe Our channel
