उत्तराखंड
एक्शन: सरकार के बदलते तेवर, लंबे समय से डटे अधिकारियों के हुए तबादले,जानिए कौन कंहा गया
देहरादून। सरकार के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तेवर बदल गए हैं। कार्यभार संभालते ही नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश एक्शन में नजर आ रहे हैं। लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मुख्य सचिव ने कई फेदबदल किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मुख्य सचिव ने उत्तराखंड सचिवालय में मौजूद तमाम अनुभागों में पिछले लंबे समय से कार्यरत समीक्षा अधिकारियों, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के ट्रांसफर किए हैं।
उत्तराखंड शासन ने तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा अनुभाग के समीक्षा अधिकारियों, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के अनुभाग बदल दिए हैं। जिसमें 24 समीक्षा अधिकारी, 13 सहायक समीक्षा अधिकारी और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। जिनके अनुभाग बदले गए हैं।
सिंचाई अनुभाग-1 उद्यान और रेशम अनुभाग-2, सिंचाई नियोजन अनुभाग, गृह लघु सिंचाई, समाज कल्याण विभाग, औद्योगिक विकास, खनन अनुभाग, कार्मिक और सतर्कता अनुभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, आपूर्ति विभाग, खाद्य नागरिक, आबकारी, सहकारिता गन्ना विकास और चीनी उद्योग अनुभाग, शहरी विकास अनुभाग जैसे कई बड़े अनुभागों में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के अनुभाग बदले गए हैं।
बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जिन विभागों में फाइलों का मूवमेंट तेजी से नहीं हो रहा है। उनके अनुभागों में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है।
उसी क्रम में मुख्य सचिव ने लंब समय से जमे अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। ताकि विकास कार्यों में तेजी आ सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
