देहरादून
पर्यटन: हवा की तैराकी के लिए हो जाइए तैयार, हवा से बात करनी हो तो आज से आ जाइये ऋषिकेश
देहरादून। साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अनलॉक-5 अच्छी खबर लेकर आया है। तीर्थनगरी में कौड़ियाला से मुनिकीरेती तक इको टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग शुरू होने के बाद
बृहस्पतिवार से यमकेश्वर के मोहन चट्टी क्षेत्र में बंजी जंपिंग भी शुरू होने जा रही है। रोमांच का यह साहसिक खेल पूरे छह माह बाद शुरू हो रहा है।
भारत के सबसे ऊंचे बंजी जंपिंग प्वाइंट जंप इन हाइट में 19 मार्च से सभी प्रकार की साहसिक गतिविधियां बंद कर दी गई थीं। यमकेश्वर के मोहन चट्टी क्षेत्र में जंप इन हाइट संस्था बंजी जंपिंग सहित जॉइंट स्विंग व फ्लाइंग फॉक्स की साहसिक गतिविधियां संचालित करती है।
यहां 83 मीटर की ऊंचाई वाला भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग व जॉइंट स्वींग प्वाइंट है। साथ ही एक किलोमीटर लंबा फ्लाइंग फॉक्स प्लेटफार्म है।
यहां प्रतिदिन बंजी जंपिंग व अन्य गतिविधियों के लिए औसतन 60 से 80 पर्यटक पहुंचते हैं।
जंप इन हाइट्स के निदेशक कर्नल मनोज ने बताया कि इससे पहले की सभी एडवांस बुकिंग रद्द कर दी गई थीं, लेकिन अब फिर से उनके पास एडवांस बुकिंग आने लगी है।
बताया कि जंप इन हाइट्स में साहसिक खेल गतिविधियों का संचालन केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा तय निर्धारित मानकों के साथ शुरू किया जा रहा है
एक नजर में बंजी जंपिंग
– जंप इन हाइट्स गांव मोहनचट्टी, यमकेश्वर ब्लॉक, जिला पौड़ी गढ़वाल में स्थित है।
– यह भारत का सबसे ऊंचा 83 मीटर हाइट वाला प्वाइंट है।
– यहां दो अन्य खेल फ्लाइंग फॉक्स और जॉइंट स्विंग भी संचालित किए जाते हैं।
– पिछले साल 22000 पर्यटकों ने बंजी जंपिंग और अन्य गतिविधियों में भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें