देहरादून
दर्दनाक हादसा: मसूरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, आए थे घूमने, मिली मौत
देहरादून। मसूरी मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायलों की हालात गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि बुधवार की सुबह दस बजे सागर धीमान निवासी चंद्रवनी रोड, यश और राहुल निवासी आदर्श नगर रुड़की, अभिषेक निवासी हबीबपुर रायसी लक्सर, विकास निवासी रायसी लक्सर हरिद्वार से घूमने के लिए आए थे।
सभी दोस्त मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट घूमने के बाद किमाडी मार्ग होते हुए लौट रहे थे कि कुछ दूर चलने के बाद कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर करीब गहरी खाई में जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।
सूचना पर सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच रेसक्यू अभियान चलाया। इस हादसे में कार सवार सागर धीमान और यश की मौके पर मौत हो गई,
जबकि अभिषेक, विकास और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शवों को मोर्चरी भिजवाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
