देहरादून
सराहनीय: 42 वर्षों से आपकी सेवा में समर्पित नीरज क्लिनिक, लॉक डाउन में दिया रोगियों को मुफ्त इलाज
कृष्णा कोठारी। देहरादून। लगातार 42वर्षों से रोगियों की सेवा में समर्पित ऋषिकेश का नीरज क्लिनिक एक अद्भुत स्वास्थ्य महकमा है। जिसने लॉक डाउन में अपने रोगियों को मुफ्त उपचार के साथ मुफ्त दवा वितरित की।
ये ऐसा समय था की जब कई निजी स्वास्थ्य महकमों ने रोगियों से रकम बटोरी लेकिन नीरज क्लीनिक ने अपने रोगियों के साथ अन्य दूरस्थ ग्रामीण इलाकों और जरूरतमंदों को दवा के साथ साथ खाना भी उपलब्ध भी करवाया।
ऐसे ही नहीं कोई तारीफ़े काबिल बन जाता है। नीरज क्लीनिक के सराहनीय कार्यों की वजह से ही आज कई लोगों की दुवाओ की वजह से 42 वर्षों से लोगों और रोगियों की सेवा में समर्पित है।
अगर आप भी या आपका कोई परिचित मिर्गी रोग की समस्या से ग्रषित है तो देर न करें। अब आपको यह भी बता दें कि आप किस तरह से इस संस्थान से जुड़कर अपना या अपने मिर्गी रोग से ग्रसित रोगियों का उपचार कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस
लिंक http://www.epilepsytreatment.org पर क्लिक करना होगा या फिर इस नंबर पर 7060777587 कॉल करनी होगी। यंहा आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
उत्तराखण्ड टुडे की आप सभी से अपील है कि स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें, अपना ख्याल रखें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें