देहरादून
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके.. आगे बड़े भूकंप की आशंका…
देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कुछ समय पूर्व ही हरिद्वार और देहरादून जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और अब पिथौरागढ़ जिले से भूकंप की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.6 रिक्टर रही और सुबह 3:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इससे पहले हरिद्वार जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। उन भूकंप के हल्के झटके देहरादून में भी महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4 रिक्टर मापी गई थी।
पूर्व में वैज्ञानिकों ने हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका जताते हुए कहा था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में छोटे-छोटे भूकंप के बीच एक बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर आठ या अधिक हो सकती है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि ये भूकंप कब आएंगे इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सकता। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 100 साल में इनके आने की आशंका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
