देहरादून
प्रदर्शन: स्थानीय जनता के लिए लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर समाप्त करने की उठी मांग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी..
डोईवाला: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को लच्छीवाला मुख्य हाइवे से स्थानीय जनता के लिए टोल टैक्स बैरियर समाप्त किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ थाली बजाकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शनकारियों के कहना है कि स्थानीय जनता से टोल टैक्स लिया जाएगा तो यह अन्याय है। स्थानीय जनता से टोल टैक्स वसूलने पर सबसे ज्यादा प्रभावित चीनी मिल आने वाले किसान होंगे।
कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि स्थानीय जनता के लिए 350 रुपए का मासिक पास बनेगा जो स्थानीय जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि टोल बैरियर के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों का शुल्क माफ हो। अगर जल्द इस का समाधान नहीं निकाला गया तो जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने डोईवाला क्षेत्र की जनता के लिए टोल टैक्स फ्री कराने की मांग की है।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार को इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस मांग को लेकर ज्ञापन देते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है। सरकार को स्थानीय जनता की इस मांग को शीध्र अमल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निवासियों की मांग के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरा समर्थन कर उनके साथ रहेंगे।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जनता वैसे ही सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है और वहीं दूसरी और स्थानीय जनता पर टोल टैक्स का भार सौपा जा रहा है। जिसको बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने स्थानीय निवासियों के लिए टोल टैक्स फ्री किए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि यदि टोल टैक्स फ्री हो जाता है तो स्थानीय निवासियों को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस संबंध में पूर्व में धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया गया, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई। इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए। इस मौके पर कई कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



