उत्तराखंड
हादसे: प्रदेश में अलग-अलग जगह हुई तीन सड़क दुर्घटनाएं, तीन लोगों की मौत… जाने कहां…
उत्तराखंड: प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं से हादसों की सूचना आती हैं प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच चंपावत हल्द्वानी और टिहरी के प्रतापनगर में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
पहला हादसे का मामला हल्द्वानी का है जहां बुधवार देर रात रुद्रपुर से लालकुआं की ओर आ रहा छोटा हाथी वाहन ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में लालकुआं निवासी एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।
दूसरा हादसा टिहरी जिले में हुआ है। बताया जा रहा है कि टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर क्षेत्र लंबगांव से 25 किमी आगे हलेथ के पास एक यूटिलिटी वाहन दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गयी है। खबर है कि मृतक का नाम बलवीर डंगवाल निवासी ग्राम कोरदी था। वाहन में सिर्फ चालक अकेला ही था। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है।
तीसरा हादसा चम्पावत के छिनकाछीना-थुवामौनी मोटर मार्ग पर हुई। जिसमें एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते शाम की है। पाटी से थुवामौनी जा रहा मैक्स वाहन संख्या- यूके 03 पीए 0642 छिनकाछीना चौराहे के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत कुल 5 लोग सवार थे।
सूचना पर पाटी थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से सड़क तक पहुंचाया गया। लेकिन तब तक वाहन चालक दीपक कुमार 35 पुत्र नारायण राम, निवासी थुवामौनी की मौत हो गई थी।
उत्तराखंड टुडे आप सभी से अपील करता है कि वाहन को संभालकर चलाएं, सुरक्षित रहे, सड़क नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें