उत्तराखंड
उत्तराखंड: चमोली के साथ इन जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना, बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिन बादल छाये रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में एक बार फिर हल्की बारिश व बर्फ़बारी होने की संभावना बन सकती है।
विशेषकर गढ़वाल मंडल के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बन सकती है आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। शेष अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल कोहरा दिक्कतें बढ़ा सकता है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें