रुद्रप्रयाग
परंपरा: सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन, विधायक मनोज रावत की पहल को सराहा गया…
लक्ष्मण नेगी।ऊखीमठ: केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर पहली बार क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत भणज के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले का समापन हो गया है। सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले में गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर डॉ. डीआर पुरोहित, डॉ. संजय पाण्डे, सौरभ मैठाणी व तुंगनाथ घाटी सारी गांव निवासी रामेश्वरी भटट् ने विभिन्न महिला मंगल दलों व कीर्तन मण्डलियों से जुड़ी महिलाओं को पौराणिक मांगल गीतों का प्रशिक्षण दिया।
पौराणिक मांगल मेले के समापन अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में महिला मंगल दल ग्वाड प्रथम, महिला मंगल दल भणज द्वितीय व जय धरती माँ भणज तृतीय स्थान पर रहे। पौराणिक मांगल मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बचन सिंह रावत ने कहा कि पौराणिक मांगल गीतों का गायन हमारी पौराणिक परम्परा है मगर वर्तमान समय में पौराणिक मांगल गीत विलुप्त की कंगार पर है।
पौराणिक मांगल गीतों को सजोने के लिए केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि बीस सूत्रीय कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण ने कहा कि सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले में क्षेत्र की महिलाओं ने बहुत अधिक जानकारी हासिल की है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि पौराणिक मांगल मेले को सूक्ष्म रूप दिया गया था मगर स्थानीय जनता में भारी उत्साह होने के कारण मेले ने भव्य रूप लिया, इसलिए भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी पौराणिक मांगल मेले के आयोजन के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्य शीला बमण गांव कुलदीप कण्डारी ने कहा कि पौराणिक मांगल गीतों को संवारने की पहल सराहनीय है। कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि पौराणिक मांगल के गायन में आत्मीयता झलकती है। मांगल मेले के समापन अवसर पर प्रोफेसर डॉ. डीआर पुरोहित, डॉ. राकेश भटट्, रामेश्वरी भटट्, सुधीर बर्तवाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पुरोहित ने किया।
पौराणिक मांगल मेले के समापन अवसर पर महिला मंगल दल अखोडी अध्यक्ष रजनी देवी, सुमित्रा देवी पौराणिक वस्त्र तथा प्रधान भणज सुशीला देवी व अनिल कोठियाल ने विधायक मनोज रावत को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया जबकि पौराणिक मांगल मेले के समापन अवसर पर विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों ने पौराणिक गीतों की शानदार प्रस्तुत दी।
इस मौके पर नगर पालिका गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी, सुलोचना मंगवाल, दीपा देवी आर्य, ताजवर खत्री, राज नारायण सिंह राणा , जगदम्बा प्रसाद नौटियाल, सुनील राणा, कुवर सिंह नेगी, महेन्द्र रावत, जयवीर राणा, देवी लाल भारती, राजपाल भारती, नन्दन सिंह रावत, दुर्लभ सिंह रावत, महिपाल कुवर, अजय किशोर भण्डारी, ताजवर कनवासी, रोहित बर्तवाल, शकुन्तला देवी, गौरव कठैत, प्रधान संगठन अगस्तयमुनि अध्यक्ष विजयपाल रावत, हरीश गुसाईं, विनोद रावत, जगवीर सिंह रावत, जगदीश रावत, मोर सिंह कठैत, हरदीम रावत, देवेन्द्र नेगी, हरीश रावत सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, महिला मंगल दलों के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें